scr क्या होता है ? हिंदी में पूरी जानकारी ? | Scr_in Hindi

 scr क्या होता है

       नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस लेख में यहां पर आप जानेंगे कि scr क्या होता है ? । इसके साथ आप कई और भी scr से संबंधित चीजों को आप जानेंगे जैसे कि    1.  scr कैसे काम करता है ?
  2.  scr advantages 
  3.  scr application
      ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स को आप यहां पर पढ़ सकते हैं । तो चलिए हम scr क्या होता है ? इसके बारे में बहुत भीतर से जानेंगे दोस्तों मैं एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं । मुझे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में सीखना और सिखाना बहुत् ही अच्छा लगता है और वह भी हिंदी भाषा में ।
      यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो भी इलेक्ट्रिकल के कंसेप्ट को इंग्लिश भाषा में अच्छी तरह से नहीं समझ पाते उनके लिए यहां पर हमने हिंदी भाषा में समझाने का प्रयास किया है ।

         what is scr in Hindi ?

      scr को (silicon controlled rectifier) कहते हैं।  scr एक यूनिडायरेक्शनल डिवाइस है । जोकि thyristor family का हिस्सा है ‌। scr में चार लेयर होती हैं। P-n-p-n और साथ में तीन जंक्शन होते हैं। j1,j2 and j3 .
      scr एक switching device है  । Diode के बाद scr ही महत्वपूर्ण एलिमेंट है । Power electronics मैं scr  बहुत महत्वपूर्ण  device है । जैसे कि यह rectification और  power regulation मे काम आता है ।  
      scr voltage और current को बड़ी लेवल पर जैसे current 1000 A और voltage 1000 V तक handle करता है ।
      
       SCR structure and SCR symbol
                         
SCR Kya hota hai
SCR Kya hota hai

   SCR कैसे काम करता है ?

  scr क्या होता है ? यह तो हमने समझ लिया अभी scr कैसे काम करता है यह समझते हैं । जैसे कि हम जानते हैं scr मैं 3 external terminal  होते हैं । Anode , cathode and gate.
       जहां पर anode और cathode  यह दोनों terminal men circuit से connect होते हैं और gate terminal एक low level current carry करता है । gate और cathode के बीच में । 
     gate p layer से connect होता है। जैसे कि आप ऊपर डायग्राम में देख सकते । इसलिए गेट को cathode गेट भी कहते हैं। 
       Working of SCR ( कार्यप्रणाली) 

    तो चलिए working of SCR के बारे में जानते हैं। यहां पर दो स्टेट होती हैं।

  1. On state or forward biasing state
  2. Off state or reverse biasing state
  3. Avalanche breakdown

  1. Forward blocking state
        जब हम scr मैं anode को positive (+) और cathode को negative (-) supply देते हैं तब j1 और j3   junction forward bias होते हैं और j2 reverse bias होता है। वहां पर anode to cathode
 छोटा सा (small) current flow होता है उसे हम leakage current कहते हैं।
     Leakage current scr को turn on करने के लिए काफी नहीं होता । इस कंडीशन को forward blocking state हैं ।
Scr Kya hota hai

    2. Reverse blocking state
           जब हम cathode को positive और anode को negative supply से connect करते हैं । उसके बाद junction J2 forward bias और junction J1, j3 reverse bias होते हैं । इसके कारण सर्किट में current flow नही होता । इसको हम reverse locking state कहते हैं ।
     
    3. Avalanche breakdown
           अब तक आपको scr क्या होता है ? यह पता चल गया होगा । फॉरवर्ड और रिवर्स ब्रेकिंग स्टेट के बारे में भी आप बहुत कुछ जानते होंगे ।
          तो दोस्तों जब j1 ,j3 forward bias होते हैं तब J2 reverse bias होता है इस वजह से सर्किट में करंट तो flow नहीं हो पाता।
         चलिए अब जानते हैं सर्किट में करंट फ्लो कैसे होगा करंट flow करने के लिए क्या करना पड़ेगा । जब भी हम वोल्टेज को anode से cathode flow करवाते हैं तब जंक्शन j2 की डिप्लीशन लेयर कम हो जाती है जैसे ही वोल्टेज बढ़ता है वैसे ही जंक्शन j2 की डिप्लीशन लेयर कम होती जाती है। और एक टाइम पर पूरी तरह से गायब हो जाती है। मतलब डिप्लीशन लेयर ब्रेक हो जाती है

       इसके बाद anode to cathode करंट फ्लो होने लगता है और scr  turn on  हो जाता है इस लेयर ब्रेकडाउन को avalanche breakdown हम कहते हैं

    Application of SCR 
 1.scr को switching के लिए इस्तेमाल किया जाता है
 2.scr को रेक्टिफिकेशन के लिए भी यूज किया जाता है
 3.scr को प्रोटेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है

Turn on methods of SCR ?

      Conclusion : दोस्तों इस तरह से आपने scr क्या होता है । और scr कैसे काम करता है ।
    Friends इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में जो भी सवाल हो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम हर कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं ।
      अगर हमारे पोस्ट से आपको कुछ मदद हुई हो तो आप अपने फ्रेंड्स के साथ पोस्ट को शेयर कर सकते हैं । अगर आपने पोस्ट को यहां तक पढ़ लिया है तो आपका धन्यवाद ।

Oldest

1 Comments:

Click here for Comments
Unknown
admin
22 फ़रवरी 2022 को 7:23 pm बजे ×

Very knowledgeable of scr .thank u sir

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar